सामालोचना न्यूज की खबर का असर हुआ है। खनन विभाग ने खबर का संज्ञान लेकर सिडकुल की आईटीआई और किरभी कंपनी के पीछे सुखी नदी मैं छापेमारी कर पांच अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ ली। सिडकुल थाने लाकर उन्हें को सीज करा दिया है। खनन की रिपोर्ट भी डीएम को भेजी जा रही है। हरिद्वार खान अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सुखी नदी से बड़े पैमाने पर अवैध खनन होता मिला है। 5 ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध खनन से भरी पकड़ी है। नदी से कितना अवैध खनन उठा है। और ट्रैक्टर ट्राली में कितना खनन है उसकी भी पैमाइश होगी। जो जुर्माना होगा। वह नियम अनुसार लगाया जाएगा। जरूरत पड़ी तो सिडकुल थाने में ट्रैक्टर ट्रॉली मालिक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
