रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलोनी में कक्षा आठ की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोप तीन बच्चों के बाप पर लगा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिक के पिता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है। दोनों दक्ष मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। और कॉलोनी में किराए के मकान पर रहते हैं। पुलिस आरोपी और छात्रा के बयान दर्ज करने में जुटी है। घटना शनिवार दोपहर की है। जब नाबालिक ट्यूशन पढ़कर अपने किराए के मकान में पहुंची, तो तीन बच्चों का बाप कमरे में घुस आया। उस वक्त नाबालिक घर में अकेली थी। आरोप है कि आरोपी ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
शनिवार दोपहर गैस प्लांट चौकी से सटे एक कॉलोनी मैं कक्षा आठ की छात्रा ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौटी थी। उस समय बराबर के किराएदार तीन बच्चों बाप नाबालिक के पीछे पीछे उसके कमरे में घुस गया। गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि मामले में नाबालिग के पिता की ओर से आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत मिली है। मामले में दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर ले गए हैं मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है।
