65 वर्षीय विधवा महिला रहमतुन्नी पुत्री जफरा पर आत्मघाती हमला करने के आरोप में दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों के खिलाफ बहादराबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। मेडिकल जांच के बाद में कोर्ट से जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक रहमतुन्नी अकेले रहती है। जिसकी कोई संतान नहीं हैं। जिस पर 11 बीघा जमीन है। उसके दूर के रिश्तेदार रईस पुत्र करामात, शौकीन पुत्र रईस व तोसीफ पुत्र रईस के द्वारा विगत वर्ष उक्त वृद्धा की भूमि पर कब्जा करने की नियत से फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया गया था व मकान हड़पने की नियत से मकान का सामान गायब कर बेचने का प्रयास किया था। जिस संबंध में इनके खिलाफ के पूर्व में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि वृद्धा महिला को जान से मारने की नियत से हमला किया गया उक्त घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर रईस व तोसीफ़ को दबोच लिया। जबकि शौकीन की तलाश में पुलिस जुटी है।
