बुद्ध पूर्णिमा स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। नोड़ल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा जोनल और सेक्टर प्रभारियों को ब्रीफ किया गया है। कन्ट्रोल रुम से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से रखी जायेगी मेले क्षेत्र पर पैनी नजर रखी गई है।
गुरुवार को जोनल एंव सेक्टर प्रभारियों को बुद्ध पूर्णिमा स्नान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सीसीआर भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिसकर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को निर्देशित किया गया है। साथ ही सभी जोनल अधिकारी गुरुवार सायं तक अपने-अपने जोन सेक्टरों का व्यक्तिगत रुप से भ्रमण करके खामियां देखेंगे। खामियां मिलने पर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं। लिया जाए। नोड़ल अधिकारी मेला (पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि समस्त जोनल/सेक्टर अधिकारी स्नान समाप्ति तक अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए स्नान के सम्बन्ध में अपडेट मेला कन्ट्रोल को नोट कराते रहेंगे। किसी भी प्रकार से कोई भी वाहन सड़क किनारे पार्क नहीं होना चाहिए जो निर्धारित पार्किंग बनायी गयी है उसी पर वाहनों को पार्क कराया जाये।
सीमावर्ती जनपदों से ट्रेफिक की जानकारी प्राप्त कर आवश्यकता के दृष्टिगत वैकल्पिक यातायात प्लान जारी किया जाये जिससे कि किसी भी प्रकार से जाम की स्थिति न बने।
प्रभारी कन्ट्रोल रुम को निर्देशित किया गया कि स्नान पर्व के दौरान राउड़ द क्लॉक सीसीटीवी पर कर्मचारीयों को भली भांति ब्रीफ कर लाभप्रद सूचना से उच्चाधिकारियों को सूचित करायेगे।
पुलिस बल का विवरण
पुलिस उपाधीक्षक दो, निरीक्षक और थानाध्यक्ष 9, उपनिरीक्षक 24, महिला उपनिरीक्षक पांच, हेड कांस्टेबल 34, कांस्टेबल 144, महिला कांस्टेबल 52, पीएसी- 02 कम्पनी एक प्लाटून, बीडीएस एक टीम, घुडसवार दो टीम, जल पुलिस तीन टीम (14 कर्मचारी, स्थानीय अभिसूचना इकाई 16 कर्मचारी फायर सर्विस:- 02 फायर टैण्डर मय यूनिट, उपनिरीक्षक प्रशिक्षु-135 (पीटीसी नरेन्द्र नगर), हेड कांस्टेबल प्रशिक्षित- 159 (31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर)