ऑल ओवर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार को सिडकुल-बहादराबाद फोरलेन स्थित कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जीवन रक्षक ब्लेड बैंक की तरफ से लगे इस शिविर में करीब 90 यूनिट ट्रांसपोर्टरों एंव ट्रक चालकों ने ब्लेड दान किया है। जबकि सौ से अधिक यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य है।
ऑल ओवर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष राव कुंवर अखलाक ने कहा कि कहा कि जिस तरह ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक रक्तदान कर रहे है। उसी तरह युवा वर्ग को रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए। जिससे अन्य लोगों का भला हो सके, यह सबका कर्तव्य है। कहा कि युवा वर्ग समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने के लिए अन्यों को प्रेरित करें।
ऑल ओवर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मुस्तफा ने कहा कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है। कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। कहा कि कहा कि कई बार ऐसी स्थिति देखने में आती है, जिसमें खासतौर पर गर्भवती महिलाएं शामिल होती है, जिनके अंदर रक्त की भारी कमी पाई जाती है। प्रसव के समय उन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में एक-एक रक्तदाता महत्वपूर्ण हो जाता है।
डॉ.अनु शर्मा और डॉ शौकीन अहमद ने बताया कि रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। इस दौरान मुमताज अहमद, यामीन, अजीम, शाकिब मलिक, रविंद्र शर्मा, जुबैर, शाहजेब खान, आशीष कुमार, जावेद, गुड्डू, उमर, रियाज, ट्रक चालक रफीक, महारूफ़, जान आलम, नदीम, मुशाहिद, तौसीफ, आदि ने रक्तदान किया।