पत्रकारिता की आड़ में दो तथाकथित पत्रकारों एवं ग्राम प्रधान ने बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपयों की मांग की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ गाली गलौज मारपीट झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी और चौथ वसूलने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोर्ट से जेल भेजा जाएगा। प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल ने बताया कि पीरपुरा मंगलौर निवासी युवक द्वारा तीन अन्य युवकों पर बलात्कार जैसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी ददेकर पैसे की मांग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि मुकदमा के दौरान प्रकाश में आया कि आरोपी युवकों में से दो युवकों द्वारा पत्रकारिता की आड़ में लोगों से अवैध वसूली करने तथा एक युवक के ग्राम प्रधान होने के नाजायज फायदा उठाने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकेश देव पुत्र लखन देव निवासी शिवालिक नगर रानीपुर, मनब्बर कुरेशी पुत्र हबीबुई रहमान निवासी कलियर और इंतजार पुत्र याकूब निवासी पीरपुरा मंगलौर को गिरफ्तार कर कोर्ट से जेल भेजा जा रहा है। इनके पास से साढ़े सत्रह हजार रुपए भी मिले है।
