बहादराबाद थाना क्षेत्र के बेगमपुर इंडस्ट्री से सटे गन्ने के खेत में किसान के दोनों हाथ काटकर हत्या कर दी गई किसान को जलाने का प्रयास भी किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या कारण जमीनी विवाद सामने आया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सोमवार रात राजपाल पुत्र अतरू सिंचाई विभाग की उस जमीन में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि राजपाल और उसके दो भाइयों के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके बाद सोमवार सुबह ही राजपाल को जान से मारने की धमकी दी थी संभवत पुलिस उसके दोनों भाइयों की तलाश में जुटी है। लेकिन वह घर से फरार है। पुलिस को परिजनों के पूछताछ के आधार पर भाइयों पर शक हुआ है। लिखित शिकायत नहीं मिली है।
