कनखल निवासी खाताधारक से पांच लाख की धोखाधड़ी बैंककर्मी ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। कनखल पुलिस ने धोखाधड़ी का भंडाफोड़ कर दिया है। बैंककर्मी समेत तीन लोगों को जेल भेज दिया है। तीनों से पुलिस ने चार लाख की रकम भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैंक खाते से धोखाधडी कर पांच लाख रुपये गबन किया गया था। फर्जी खाताधारक बनाकर कुटरचित हस्ताक्षर करके कनखल निवासी व्यक्ति के खाते से पांच लाख रुपए की रकम उड़ा दी थी। सन्नी से एक लाख 47 हजार रुपये व मोहित शर्मा से 1 लाख 59 हजार रुपये एंव रविन्द्र से 94 हजार रुपये बरामद हुवे है। कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि ठगी का तानाबान बुनकर तीनों ने वारदात को अंजाम दिया था। रकम मिलने पर सन्नी द्वारा मोनू को 02 लाख तथा रविन्द्र में 01 लाख रुपए देकर 02 लाख अपने पास रखे गए थे।
एसओ कनखल नितेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सन्नी को शमशान घाटपुल बैरागी से व तत्पश्चात घटना में संलिप्त उसके दो अन्य साथियों मोनू व रविन्द्र को देव बिहार जगजीतपुर से दबोचा गया है। जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने 4 लाख रुपए भी बरामद किए है।