किसान राजपाल हत्याकांड के आरोपी बालसिंह के दोनों बेटों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को खेड़ली ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली से भरकर बहादराबाद थाने पहुचे। हालांकि पुलिस विवेचना में आरोपी का एक बेटा सिडकुल की कंपनी तो दूसरा कॉलेज में प्रैक्टिकल देने गया सामने आया है।
ग्रामीणों का कहना है कि हत्या के मुकदमे में आरोपी के दोनों बेटे कपिल और संदेश नामजद है। नो दिन बीतने के बाद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मृतक राजपाल सिंह के बेटे मोंटी ने कहा कि उसके पिता की हत्या एकेले उसके चाचा ने नही की है। उसके दोनों बेटे घटना में शामिल है। उसके बाद भी पुलिस दोनों की गिरफ्तारी में हीलाहवाली कर रही है। बीती 29 मई को राजपाल सिंह अपने गन्ने के खेत में काम कर रहा था। करीब साढ़े ग्यारह बजे बालसिंह ने उसकी गर्दन पर पाठल से वार किया था।
थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि नामजद कपिल और संदेश घर से फरार है। ग्रामीण दोनों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने आए थे। उन्हें बताया गया है कि मामले की जांच चल रही है। घटना में दोनों शामिल है। तो उन्हें जेल भेजा जाएगा। अगर दोनों की लोकेशन घटना से अलग है तो निर्दोष को पुलिस जेल नही भेज सकती। दोनों की लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि वह घटना में शामिल नही है। फिर भी जांच चल रही है। इस दौरान मृतक की पत्नी सरोज, विजयपाल, स्नेहपाल, ललिता, शीला, प्रेमवती, क्लासों, मोर सिंह, ओमी, टिंकू, मोंटी, छोटेलाल, नेतराम, अरविंद कुमार, नोटी, आदि शामिल थे।