होमलोन फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी में दो गिरफ्तारी, महिला समेत चार फरार, बिजनेस मैनेजर ने दर्ज कराया था केस, (हरिद्वार) –संजय भारती–

आईसीआईसीआई होम लोन फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी का दूसरा आरोपी पुलिस ने धर दबोचा है। इससे पहले पुलिस एक आरोपी को जेल भेज चुकी है। चार आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हैं। 31 जनवरी को अवधेश अग्रवाल, टेरिटरी बिजनेस मैनेजर आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी आशीर्वाद कॉन्प्लेक्स मॉडल कॉलोनी निकट प्रेम नगर आश्रम द्वारा कोतवाली पर नामजद 6 लोगों के खिलाफ आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी के साथ आपराधिक षड्यंत्र कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से करीब 29 लाख रुपए का लोन लेना तथा लोन वापस ना करने के संबंध में धारा 420, 406, 467, 468 471, 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। ज्वालापुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि संदीप पुत्र राजकुमार निवासी प्लॉट नंबर 15 दुर्गा विहार राज कॉलोनी ज्वालापुर को ज्वालापुर से गिरफ्तार किया है। जबकि सोनिया पत्नी राजकुमार निवासी ज्वालापुर, हरकेश बहादुर पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी कमल विहार अनेकी हेतमपुर थाना सिडकुल, प्रदीप पाल पुत्र सुमंत पाल और सुमंत पाल पुत्र राम सिंह निवासीगण मकान नंबर 52 ऋषिकुल विद्यापीठ, फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *