बेलड़ा गांव में हुए बवाल में पुलिस ने दर्ज किए तीन मुकदमे, 23 धाराएं, 56 नामजद, 14 गिरफ्तारी, 19 का शांति भंग, मृतक आश्रित की तरफ से भी केस दर्ज (हरिद्वार)–संजय भारती–

बेलडा गांव में पुलिस पर हुए पथराव में पुलिस की तरफ से तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। तीनों मुकदमों में अलग अलग 23 धाराएं लगाई गई है। जिनमें 56 लोगों के खिलाफ नामजद और सैकड़ो के खिलाफ अज्ञात है। पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। वही 19 लोगों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई हुई है। जबकि मृतक आश्रित की तरफ से भी 

धारा 304 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है। बीती 12 जून की शाम कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत बेलडा गांव में ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर पथराव किया था। पथराव में दो इंस्पेक्टर समेत करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पथराव के बीच डीएम और एसएसपी ने पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाला था। वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने अनाउंसमेंट भी किया था।

सब इंस्पेक्टर कर्मवीर की शिकायत पर मुकदमा अपराध संख्या 393/23 धारा 147, 148, 341, 353, 392, 511 भा.द.वि. 14 नामजद और सब इंस्पेक्टर दीप कुमार की शिकायत पर द्वार 395/23 धारा 147, 148, 149, 307, 332, 333, 353, 427, 436, 504, 506 भादवी नामजद 13 एंव सब इंस्पेक्टर बारु सिंह चौहान (वादी) द्वारा मु०अ०सं० 394/23 धारा 147, 148, 149, 307, 332, 333, 353 भादवी में 29 नामजद, दर्ज कराए गए हैं। सैकड़ों अज्ञात हैं।

11 जून की देर रात्रि पंकज पुत्र सुरेश उम्र लगभग 30 वर्ष की मोटरसाइकिल से बेलड़ा गांव आने पर गांव के रास्ते में एक तरफ खड़ी (ट्रैक्टर) ट्रॉली पर टकराने से मृत्यु होने व मृतक के पोस्टमार्टम उपरांत डेड बॉडी को परिजनों के सुपुर्द किए जाने पर परिजनों द्वारा रोष में डेड बॉडी को कोतवाली रुड़की ले जाने की जिद करने तथा ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिक के खिलाफ धारा 302 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने हेतु कहने लगे, जिस पर उक्त पक्ष द्वारा भारी हंगामा किया गया। राजमार्ग को जाम करने का प्रयास किया गया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा उक्त ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया गया एवं मृतक के अंतिम संस्कार की कार्यवाही करने हेतु कहा गया परंतु लगातार उग्र हो रहे ग्रामीणों द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार न करते हुए मृतक के शव को वापस गांव लेकर आ गए।

ग्राम बेलडा में ट्रैक्टर ट्रॉली रोड (चौधरी) जाति जबकि मृतक के पिछड़ी जाति के होने के कारण दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति होने के कारण आज सायं अचानक एक पक्ष द्वारा रोड (चौधरी) लोगों के घरों पर तोड़फोड़ किया गया जिनको पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास करने पर इनके द्वारा पुलिस अधिकारियों पर भारी पथराव किया गया। पथराव लगभग 2 घंटे तक होता रहा। जिसमें दो प्रभारी निरीक्षक, एक सब इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस एवं महिलाकर्मी घायल हो गए। जिनका इलाज रुड़की के विनय विशाल अस्पताल के साथ-साथ अन्य चिकित्सालय में भी चल रहा है। मौके पर डीएम व एसएसपी हरिद्वार द्वारा अन्य आला अधिकारियों के साथ मोर्चा संभालते हुए रोड (चौधरी) पक्ष को शांत कराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *