कलयुगी पति ने अपनी पत्नी की गर्दन को गंडासे से काटकर मौत के घाट उतार दिया। सुबह जब ग्रामीण पहुंचे तो घटना का पता चला। मौत की खबर सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है वही महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है मामला पथरी थाना क्षेत्र के बुक्कनपुर गांव का है। पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी में काफी समय से विवाद चल रहा था। देर रात आरोपी पति ने अपनी पत्नी की गर्दन पर गंडासा मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि पुलिस मौके पर है। आसमा के पति मुस्तकीम ने घटना को अंजाम दिया है। या नही लेकिन आरोप पति पर लगे है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
