डीएम नाम से मशहूर युवक को सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो और वीडियो डालना महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक को देसी तमंचा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ कोतवाली में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का है। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक शिवम उर्फ़ डीएम को जसोदरपुर तिराहा सुल्तानपुर से अवैध तमंचा व चार जिन्दा कारतूस के साथ दबोचा गया है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि अवैध हथियारों की नुमाइश कर सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे है। वीडियो पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। कहा कि आरोपी युवक शिवम उर्फ़ डीएम को जसोदरपुर तिराहा सुल्तानपुर से अवैध तमंचा व चार जिन्दा कारतूस के साथ दबोचा गया है।
डीएम नाम से मशहूर युवक को सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो और वीडियो डालना पड़ा महंगा, पुलिस ने भेज दिया जेल, (हरिद्वार)–संजय भारती–
