हरिद्वार 12 दिसम्बर, 2022 महाविद्यालय में उत्कर्ष स्माॅल फाईनेंस बैंक, हरिद्वार द्वारा कैम्पस प्लैसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया। इसमें उत्कर्ष बैंक के द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को परीक्षा के माध्यम से उत्कर्ष बैंक में रोजगार का अवसर प्रदान किया गया है। उक्त परीक्षा में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहद उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा कुल 14 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया तथा इन्हें वहीं पर नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मंहत रविन्द्र पुरी एवं प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई संदेश में कहा कि कैम्पस प्लैसमेंट ड्राईव करियर काउसिंलिंग सैल तथा आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था तथा इसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित कर महाविद्यालय परिवार को गर्वित किया है।
उक्त परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की गयी, प्रथम स्तर में लिखित प्रारम्भिक परीक्षा तथा द्वितीय स्तर पर साक्षात्कार आयोजित किया गया। उक्त परीक्षा में अनुज सिंह, ममता, हर्ष पाण्डेय, अर्चना दूबे, संतोष, अंकुश खरवाल, श्रेया सैनी, आस्था थपलियाल, अनमोल मेहता, अभय गोयल, उर्वशी आहूजा, अलका, मुस्कान आहुजा तथा वैभव अरोड़ा ने सफलता अर्जित की।
कालेज प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ सुनील कुमार बत्रा ने बैंक की टीम को पुष्प गुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया
एस एम जे एन कालेज में उत्कर्ष स्माॅल फाईनेंस बैंक द्वारा कैम्पस प्लैसमेंट ड्राईव आयोजन 14 छात्र छात्राओं को मिला रोजगार
