अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक दर्जन स्कूटर और बाइकें बरामद की है। मेडिकल जांच के बाद चारों को कोर्ट से जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में समाने आया कि महंगे शौक पूरे करने के लिए आरोपी बाइक चोरी किया करते थे। बाइक चोरों में एक आईटीआई तो दूसरा बीए पास है। अच्छा वर्कआउट करने पर एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस की पीठ थपथपाई है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी बड़ा है। हरिद्वार में विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी हुई मोटर साइकिलों को बरामद करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल इनपुट के आधार पर पुलिस टीमें लगी हुई थीं। बीते दिन मुखबिर ने सूचना दी कि अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्य खडखड़ी में है। पुलिस ने क्षेत्र से चोरी की दो मोटर साइकिलों सहित दबोच लिया।पूछताछ के आधार पर गैंग द्वारा कोतवाली हरिद्वार, रानीपुर, थाना लक्ष्मण झूला, कोतवाली ऋषिकेश, कोतवाली रूडकी आदि क्षेत्रो से दोपहिया वाहन चोरी करने की जानकारी मिली। गिरोह की निशांदेही पर पुलिस टीम ने मोतीचूर जंगल से 09 मोटर साईकिलें व 1 स्कूटी बरामद की। उपरोक्त बरामद वाहनों की बाजारु कीमत 10 लाख रुपए के करीब है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आलोक पुत्र अविनाश निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना मकलगंज जिला लखीमपुर खीरी हाल निवासी कृपाल आश्रम रावली महदूद थाना सिडकुल, संदीप पुत्र रुहला निवासी ग्राम हराठी जनता रोड थाना जनकपुरी सहारनपुर, ईमरान पुत्र रियासत निवासी ग्राम सुल्तानपुर दोस्त थाना डिलारी मुरादाबाद हाल ब्रहमपुरी सिडकुल, कुर्बान पुत्र अलीहसन निवासी महौल्ला गुलाम औलिया थाना गंगोह जिला सहारनपुर के पास दो मोटरसाईकिल, एक एक्टिवा रंग सफेद, आठ सुपर स्पलेण्डर, और एक यामाहा बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुई है। जो आरोपियों ने विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की थी।
अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, एक आईटीआई दूसरा बीए पास, दस लाख बाइकों की कीमत, एसएसपी ने अधीनस्तो की पीठ थपथपाई (हरिद्वार) –संजय भारती–
