गाजियाबाद विजयनगर से हरिद्वार घूमने आए एक परिवार का 7 माह का बच्चा चोरी हो गया। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने बच्चा चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। रेखा रानी पत्नी शिव निवासी मोहल्ला आमेट नगर थाना विजय नगर गाजियाबाद ने कहा वह परिवार के साथ 14 जून को हरिद्वार घूमने आए थे। रात के समय जब सभी सो रहे थे तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके सात माह के बेटे अभिजीत को विद्युत विभाग की कॉलोनी के बरामदे से सोते समय चोरी कर लिया। उस समय बच्चे ने काले रंग का कुर्ता पहना था। हरिद्वार पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया है। बच्चे की ढूंढखोज के अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
गाजियाबाद विजयनगर से हरिद्वार घूमने आए परिवार का सात माह का बच्चा सोते वक्त चोरी, पुलिस ने किया केस दर्ज, (हरिद्वार) –संजय भारती–
