अनुसूचित समाज के सामाजिक संगठन के महासंघ ने बेलड़ा प्रकरण में एसएसपी, एसपी ग्रामीण, सीओ रुड़की, सीओ मंगलोर, को तत्काल प्रभाव से हटाकर अन्य जनपदों में स्थानांतरण करने की मांग की है। एसी-एसटी में दर्ज मुकदमें में शामिल लोगों के जल्द गिरफ्तारी समेत 12 बिंदुओं का मांग पत्र दिया है। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी पीएल शाह को ज्ञापन सौंपा गया है। एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री एंव अनुसूचित जाति आयोग को भी भेजा है। महासंघ ने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर उनके ज्ञापन पर कार्यवाही नही हुई तो जिला प्रशासन और सरकार बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे।
महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता तीरथ पाल रवि ने कहा कि बीती 11 जून की रात को बेलड़ा निवासी पंकज पुत्र सुरेश की एक समाज के लोगों ने बैहरामी से पीट-पीटकर ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी। उसमें पुलिस ने हत्या और एसी एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज हो चुका है। बावजूद इसके पुलिस इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं कर रही है। कहा कि हत्यारोपीयों ने अनुसूचित समाज की महिलाओं व बच्चों और बुजुर्गों के साथ घरों में घुसकर बेरहमी से मारपीट की है। महिलाओं से छेड़छाड़ कर घर में तोड़फोड़ कर लूटपाट की गई। यही नही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए आपराधिक कृत्य किया गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर सकी है। न ही सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया गया है। मास्टर मोदीमल तेगवाल ने कहा कि मृतक की पत्नी को सरकार तत्काल प्रभाव से सरकारी नौकरी दें और उनके बच्चों की पढ़ाई और लालन-पालन का पूरा खर्च उठाए। उन्होंने कहा कि निर्दोष पकड़े गए लोगों को तुरंत रिहा कर उनके ऊपर लगे झूठे मुकदमे भी वापस ले जाए। मास्टर मोदीमल ने कहा कि मृतक पंकज के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए रिश्तेदारों को भी पुलिस ने नहीं बख्शा है। उनके वाहनों को पुलिस आरोपी पक्ष के साथ मिलकर उठाकर थाने ले गए उनके वाहनों वापस किया जाए।
इस दौरान संजय कुमार, किशोर पाल, प्रियव्रत सिंह, प्रो.धर्मेन्द्र कुमार, विजय पाल सिंह, सेवाराम भारती, रमेश चंद्र, चंद्रभान सिंह, सीपी सिंह, राजबीर सिंह कटारिया, ब्रहमपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, बृजेश कुमार, रमेश प्रधान, राजेश कुमार, सतपाल सिंह, आदि मौजूद थे।
बहादराबाद। हरिद्वार जनपद के 11 अनुसूचित मोर्चो को एक स्थान पर इकट्ठा कर महासंघ बनाया गया है। हालांकि महासंघ की कार्यकारिणी का पूरा विस्तार नही किया गया है। प्रदेश प्रवक्ता तीर्थ पाल रवि ने बताया कि सोहलपुर सिकरोड़ा गांव में बैठक कर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कॉन्ग्रेस, बसपा, रविदास सेना, श्री गुरु रविदास विश्वमहापीठ उत्तराखंड, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति शिक्षक एसोसिएशन, डॉ.अंबेडकर युवा जागृति मंच, अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन, आदि अनुसूचित समाज के सामाजिक संगठनों का महासंघ बनाया गया है।