हरिद्वार। ओकेंद्र राणा फ्रॉम हरियाणा के सोशल मीडिया पर भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह और दलित समाज की महिलाओं पर की गई, अभद्र टिप्पणी मामले में बहादराबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा रानीपुर विधानसभा भीम आर्मी भारत एकता मिशन के विधानसभा अध्यक्ष की शिकायत पर ओकेन्द्र राणा निवासी हरियाणा के खिलाफ 3 (1)(r), 3(1)(s), 3(1)(u), 504, 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दर्ज किया गया है। उधर सिडकुल थाने में ओकेन्द्र राणा के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच के बाद केस दर्ज करने की बात कर रही है।
बीते सोमवार को लोकेंद्र राणा फ्रॉम हरियाणा ने बहादराबाद महाराणा प्रताप चौक पर आकर अपनी फेसबुक आईडी से भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह को जान से मारने की धमकी दी और दलित समाज की महिलाओं के चरित्र का सवाल खड़े किए थे। यही नही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया था।
बहादराबाद थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। क्षत्रिय समाज ने बाल सदन स्कूल में बैठक कर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की है। क्षत्रिय समाज महक सिंह की गिरफ्तारी न होने से नाराज है। इस संबंध में कावड़ यात्रा के बाद क्षत्रिय चौहान महासभा का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी और मुख्यमंत्री से मिलेगा। महासभा के अध्यक्ष मास्टर राजेंद्र सिंह चौहान ने समाज के युवाओं से कहा कि वह सोशल मीडिया पर किसी के खिलाफ कोई अभद्र टिप्पणी ना करें और ना ही आवेश में आकर ऐसा कदम उठाए जिससे माहौल खराब हो।