नहर पटरी पर दिल्ली निवासी एक भोले की कावड़ को समुदाय विशेष के युवक ने खंडित कर दी।आक्रोशित कावड़ियों ने समुदाय विशेष के युवक को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। जबकि दूसरा युवक मौके से भागकर पास में मौजूद वन गुर्जरों की झोपड़ी में घुसकर जान बचाई। समुदाय विशेष द्वारा कांवड़ खंडित होने की खबर सुनते ही पास में बनी पुलिस पिकेट में हड़कंप मच गया। पूरा पुलिस फोर्स दौड़ता हुआ घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़ा। पुलिस को स्थिति सभालनी भारी पड़ गई। करीब दस मिनट चले हंगामे में पुलिस की सूझबूझ से बड़ा बवाल टल गया। वरना घटना बड़ा विवाद ले सकती थी। पुलिस आरोपी युवक को किसी तरह कावड़ियों के जत्थे से निकालकर थाने ले गई। रविवार सुबह दिल्ली निवासी आदित्य मिश्रा कावड़ियों के जत्थे के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर बहादराबाद नहर पटरी पर विश्राम कर रहा था। आरोप है कि समुदाय विशेष के दो युवक आए और उनकी कावड़ को जान पूछकर कर खंडित कर दी। कावड़ियों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस को जानकारी मिलते ही कावड़ियों के बीच में घुस गई। बामुश्किल बाहर निकाला। कावड़िए इतने आक्रोशित थे कि युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है
पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से टला कावड़िए और समुदाय युवकों के बीच का विवाद, आरोपित को बामुश्किल छुड़ाया, चालान किया (हरिद्वार) -संजय भारती-
