ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा हरिद्वार हरकी पैड़ी पर देश से करीब साढ़े तीन करोड़ कावड़िये कांवड़ एंव गंगाजल लेकर अपने गतंव्य को लौट गए हैं। बुधवार में 2.59 करोड़ कावड़ियों का जिला प्रशासन ने आंकड़ा जारी किया था। जो गुरुवार को बढ़कर साढ़े तीन करोड़ पर पहुच गया है। जानकारी के अनुसार करोड़ों कांवड़िए विभिन्न प्रांतों से गंगा जल लेने हरिद्वार आते और वापस लौटते हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक गुरुवार को 70लाख कावड़ियों ने जल भरा। जो आ तक कुल 3.30करोड़ कावड़िये जलभर चुके हैं। जबकि बुधवार में 67 लाख नेजल भरा है।
हरिद्वार। बहादराबाद और शिवालिक नगर, ज्वालापुर एंव हरिद्वार में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है डाक कावड़ शुरू होने के बाद कोने-कोने, गली मोहल्ले और रोड पर अपना कब्जा किया हुआ है। आने जाने के लिए एक कदम भी रास्ते पर नहीं छोड़ा है।पुलिस प्रशासन ने भी व्यवस्था बनाने के प्रयास किए लेकिन व्यवस्था धड़ाम हो गई।