तीन दिन बाद भी ट्रांसफार्मर नही लगने पर नाराज लोगों ने बिजली विभाग कार्यालय पर विभाग के खिलाफ नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया,(हरिद्वार)-संजय भारती-

पिछले 48 घंटे से बिजली आपूर्ति बहाल नही होने से नाराज बेगमपुर के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली भरकर दूसरे दिन दोबारा बहादराबाद उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुचे। नाराज लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित भीड़ ने कार्यालय का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया। कार्यालय से न कोई बाहर निकल सका और न ही अंदर जा सका था। अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने कहा कि दैवीय आपदा से ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य कराया जा रहा है। 

भरत सिंह, नरेश कुमार, अतर सिंह, स्वराज प्रधान, पृथ्वी सिंह, मदन लाल आदि ग्रामीणों ने कहा कि 11 जुलाई की रात से ढाई सौ केवीए ट्रांसफार्मर प्राकृतिक आपदा से फूंक गया था। अधिशासी अभियंता, एसडीओ और अवर अभियंता ने ट्रांसफार्मर का निरीक्षण भी कर लिया। उसके बाद भी ट्रांसफार्मर नही बदला गया। लोगों को पीने के पानी आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। जबकि उत्तराखंड शासन ने शासनादेश जारी कर कहा था कि अप्राकृतिक आपदा से होने वाले मूलभूत सुविधाओं को तत्काल लोगो को मुहैया कराया जाए। लेकिन चार दिन होने को है। बिजली विभाग ने गांव में ट्रांसफार्मर नही लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *