बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता पर ग्रामीणों ने लगाए धक्का-मुक्की आरोप, आपदा में गांव का ट्रांसफार्मर फूंकने पर एसडीओ और जेई को दो लाख रुपये का नोटिस जारी, (हरिद्वार)-अनुज कपूर खत्री-

हरिद्वार। बेगमपुर के ग्रामीणों को बहादराबाद उपखंड कार्यालय से ट्रांसफार्मर रखने को लेकर सटीक आश्वासन न मिलने पर अधिशासी अभियंता कार्यालय भेल चले गए। यहां पर ग्रामीण अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार से ट्रांसफार्मर लगाने की मांग करने लगे। आरोप है कि अरविंद कुमार ने पहले तो लोगों से गांव में बिजली के कितने कनेक्शन पूछे, उसके बाद सभी का बिल जमा होने की जानकारी ली। जब ग्रामीणों को आधे घंटे में कोई आश्वासन नहीं मिला। उन्होंने कार्यालय में धरने पर बैठने की चेतावनी दी। आरोप है कि इसी दौरान अधिशासी अभियंता तेस में आ गए। और ग्रामीणों के साथ धक्का मुक्की कर दी। नाराज ग्रामीण अधिशाषी अभियंता से उलझ गए। उधर अरविंद कुमार का कहना है कि उन्होंने उनके साथ धक्का-मुक्की नहीं कि गई है। ग्रामीणों को बाहर जाने के लिए कहा गया था।

हरिद्वार। बेगमपुर गांव में तीन दिन पहले अप्राकृतिक आपदा से जले 250 केवीए ट्रांसफार्मर का जिम्मेदार अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने उपखंड अधिकारी अमित तोमर और अवर अभियंता पीतम सिंह को ठहराया है। अरविंद कुमार ने दोनों अधिकारियों को समय से ट्रांसफार्मर का निरीक्षण नही करना बताया है। जिसके कारण विभाग को लाखों रुपए की वित्तीय हानि पहुची है। दोनों को दो दिनों में सटीक स्पष्टीकरण देने को कहा है। अन्यथा की स्थिति में विभाग को होने वाले करीब दो लाख रुपये की रिकवरी दोनों से की जाएगी। अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने अपने पत्र में कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रांसफार्मर का नियमित अनुरक्षण न करने के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है। जिससे विभाग को प्रति परिवर्तक लगभग दो लाखरुपये की वित्तीय हानि हुई है। साथ ट्रांसफार्मर से लाभान्वित उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई है। इसलिए बहादराबाद उपखंड अधिकारी अमित तोमर और अवर अभियंता पीतम सिंह को दो कार्य दिवसों के भीतर ट्रांसफार्मर में लापरवाही के संबंध में अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है। और क्यों न दोनों के ऊपर विविध प्रकीर्ण आरोपित कर दिया जाए।

अधिशासी अभियंता स्तर से दोनों अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने की जनकारी संज्ञान में है। अगर ट्रांसफार्मर अप्राकृतिक आपदा से हुआ है, तो दोनों अपना स्पष्टीकरण संबंधित को भेज दे। इसमें अधिकारियों पर कोई जुर्माना नही लगेगा।ट्रांसफार्मर लगाने के आदेश संबंधित अधिकारी दे दिए गए हैं। 

संजय टम्टा

यूपीसीएल चीफ इंजीनियर

अधिशासी अभियंता कार्यालय से स्पष्टीकरण देने का पत्र मिला है। ट्रांसफार्मर अप्राकृतिक आपदा से जला है। उसमें अधिकारियों की क्या गलती है। दो लाख रुपये जुर्माना उनपर लगाने को कहा है। दैवीय आपदा में विभाग को बड़े-बड़े नुकसान हुए है। अब अधिकारी उनकी गलती निकाल रहे हैं। जबकि ट्रांसफार्मर फूंकने पर उच्च अधिकारियों से उपकरण देने की मांग की जा रही है।

अमित तोमर

उपखंड अधिकारी

बहादराबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *