प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जनपद में चिंहित पंद्रह सौ से अधिक आवासों को बनाने के लिए परियोजना निदेशक को 31 दिसंबर तक स्वीकृति मिल चुकी है। हरिद्वार जनपद से ग्रामीण विकास मंत्रालय ने लाभार्थियों की सत्यापन रिपोर्ट मांगी है। ताकि आवासहीन लोगों को आवास बनाने के लिए पहली किस्त जारी की जा सकें। मंत्रालय की मार्च 2023 तक आवास और शौचालय बनाने की योजना है। जिले या ब्लॉक स्तर के किसी भी अधिकारी ने इसमें लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कार्यवाही भी तय की गई है।
संबंधित विभाग के अधिकारी का कहना है कि हरिद्वार जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2020-21 में रुके पंद्रह सौ बनने जा रहा है। चिह्नित आवासहीन परिवारों को दिए जाएंगे। आवास महज 1.30 लाख रुपये में 2500 वर्ग मीटर में बनाए जाएंगे। मार्च 2023 तक टारगेट त1य करना है। अन्यथा की स्थिति में अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी तय है।
परियोजना निदेशक विक्रम सिंह ने विकास खंडों में सत्यापन कराने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2022-23 के पूरा होने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले एंव ब्लॉक स्तर पर साप्ताहिक और पाक्षिक वित्तीय, भौतिक लक्ष्यों के साथ एक कार्य योजना तैयार करें 12 दिसंबर में केंद्रीय मंत्रालय को भेजी जा चुकी हैं।
वर्ष 2018 में आवास विहीन का सर्वे किया गया था। जिसमें 3070 आवास बन चुके है। शेष मकानों को बनाने के लिए अधीनस्थों को आदेश दिए जा चुके है। तीन किस्तों में मकान का पैसा जारी किया जाता है। विभाग को हर हाल में 31 दिसंबर तक आवासों का सत्यापन कराने के बाद स्वीकृति लेनी होगी। उसके बाद ही भारत सरकार आवासों के निर्माण में पहली किस्त जारी करेंगी। 25 वर्ग मीटर में बना मकान अपात्र की सूची में शामिल है।
विक्रम सिंह ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर से सत्यापन कराने के बाद ही आवास आवंटित किए जाएंगे, जनपद के प्रत्येक विकास खंड में सूची भिजवा दी गई है। इस पीएम आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब नागरिकों को कम लागत पर आवास उपलब्ध कराया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के दो हिस्से हैं। एक पीएमएवाई शहरी और एक पीएमएवाई ग्रामीण।
किस ब्लॉक में कितने आवास स्वीकृत
बहादराबाद-196
नारसन-431
लक्सर-129
खानपुर-121
भगवानपुर-451
रुड़की-237
वर्ष 2020-21 में स्वजल विभाग को 3087 आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसमें 3070 लाभार्थियों ने आवास बना लिए है। जबकि 17 लोगों ने अपने घर नही बनाएं। इनमें निर्माण कार्य चल रहा है। वर्ष 2022-2023 में 1565 मकान निर्माण होंगे। इसके लिए सत्यापन चल रहा है।
विक्रम सिंह जिला परियोजना अधिकारी हरिद्वार