बेलड़ा प्रकरण: अनुसूचित जाति के सामाजिक संगठनों का बनाया महासंघ, दलित समाज ने न्याय के लिए भरी हुंकार, 27 जुलाई को होगी महापंचायत (हरिद्वार)-संजय भारती-

हरिद्वार। पंकज हत्याकांड में उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग एवं राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के कड़े निर्देश के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन कोई भी कार्यवाही नही करवरहा है। इससे दलित समाज में भारी रोष है तथा न्याय के लिए अब महासंघ बना कर 27 जुलाई को महापंचायत बुलाकर जिला प्रशासन से अपनी मांगों के लिए बात करेंगे। ये कहना है नवगठित महासंघ के पदाधिकारियों का। आपको बता दें कि अनुसूचित जाति समाज के सामाजिक संगठनों ने सभी को मिलाकर बेलड़ा प्रकरण में न्याय की लड़ाई के लिए एक महासंघ का गठन किया है। जिसमे सर्वसम्मति से रूप सिंह धधेरा को महासंघ का अध्यक्ष और तीरथपाल रवि को प्रवक्ता चुना गया है।

कल रविवार को महासंघ की बैठक भेल सेक्टर 1 गुरु रविदास मंदिर प्रांगण में हुई जिसमे जनपद हरिद्वार के लगभग 1000 व्यक्तियों ने भाग लिया। बैठक में सभी राजनैतिक दलों से जुड़े अनुसूचित जाति के लोग थे और सभी ने एक स्वर में इस न्याय की लड़ाई को महासंघ के बैनर तले लड़ने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने बेलड़ा प्रकरण में अभी तक प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कार्यवाही न करने पर असंतोष जताया तथा कल भी 12 बिंदुओ पर ही आगे की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।

वक्ताओं ने अपनी मांगे दोहराते हुए कहा कि मुख्य आरोपी सचिन रोड की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। सचिन रोड व सपना रोड पत्नी रोहित रोड के खिलाफ चल रही जांचों को पूरा कर सार्वजनिक किया जाए। निर्दोषों के ऊपर लगे फर्जी मुकदमे वापस किए जाए। पंकज हत्याकांड की मजिस्ट्रेट/ सीबीआई जांच कराई जाए। योगेश कुमार, जगजीवन राम, नेत्रपाल, बीडी कर्णवाल, प्रमोद कुमार, रणवीर गौतम, पंकज एडवोकेट, दीपक सेठपुर, सोनू लाठी सहित सभी आरोपी बनाए गए व्यक्तियों पर से झूठे मुकदमे हटाकर इस कार्यवाही को निरस्त किया जाए। सचिन रोड व अन्य आरोपियों पर लगे एससीएसटी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तारी की जाए आदि मांगों को पूरा किया जाए।

वक्ताओं ने कहा कि दलित समाज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि दलित समाज आज भी जातीय उत्पीड़न का दंश झेल रहा है लेकिन शासन प्रशासन दलितों की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने कहा कि दलित समाज पूरी तरह से नाराज है तथा इसके लिए 27 जुलाई को दलित समाज की एक महापंचायत जिला मुख्यालय पर बुलाई गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष रूप सिंह धंधेरा तथा संचालन महासंघ के प्रवक्ता तीराथपाल रवि ने किया।

कल की महासंघ की बैठक में रिटायर्ड जज कांता प्रसाद, महक सिंह, मास्टर मोदीमल तेगवाल, रफल पाल, प्रियव्रत, राजेश गौतम, मदनलाल, प्रो.धर्मेंद्र कुमार, स्वराज सिंह, राजदीप मेनवाल, भानपाल सिंह रवि, दर्शन लाल, संजय भारती, आदित्य बृजवाल, तीर्थ पाल रवि, विजय पाल सिंह, किशोर पाल, नत्थू सिंह, बृजेश कुमार, जगजीवन राम, बलजीत सिंह, सोनू लाठी, सतपाल सिंह, अधिवक्ता विनोद आजाद, रोहित कुमार, आजाद वीर, गुलाब गौतम, शेखर, दीपक सेठपुर, पीएल कपिल, भंवर सिंह, विजयपाल सिंह, एड मांगेराम सिंह, किशोर कुमार, विनोद आजाद, नत्थू सिंह, मदनपाल सिंह, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *