छह साल शादी के बाद दो बच्चे होने पर पत्नी को पति ने मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच के जुट गई है। घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर की है। खुशनसीब पुत्री मुदा निवासी राजपुर की शादी वर्ष 2018 को 2 फरवरी में समलेपुर निवासी अखलाक के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। शादी के बाद उनको दो बच्चे है शादी के बाद से ही इकलाख छोटी छोटी बातो के लेकर मारता पीटता था। बार-बार छोडने की धमकी देता था। आरोप हैं कि 1 जुलाई को इकलाख ने उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट की। मौजूदा लोगों के सामने ही पति इकलाख पुत्र इस्लाम निवासी सलेमपुर ने मुझे तीन बार तालाक-तालाक बोलकर तलाक दे दिया और घर से बहार चला गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दो बच्चों की मां को पति ने तीन बार तलाक तलाक बोलकर तीन तलाक देकर भाग निकला, पुलिस ने दर्ज किया पति के खिलाफ केस (हरिद्वार)-संजय भारती-
