हरिद्वार। नमामि गंगे प्रोजेक्ट चमोली में करंट लगने से सब इंस्पेक्टर समेत करीब 16 लोगों की मौत हो गई। सात घायल हो गए। दो लोगों को देहरादून हेलीकॉप्टर से भेजा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौके पर पहुंचे हैं। सीएम ने घटना की मिनिस्ट्रियल जांच कराने के आदेश दिए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बड़ी लापरवाही बताते हुए बिजली विभाग के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार 18 जुलाई की रात्रि नमामि गंगे प्रोजेक्ट में ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर प्रदीप रावत और तीन होमगार्ड एवं करें 12 पुलिसकर्मीयों की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए हैं। इस दौरान स्थानीय लोग भी घटना के दौरान मौके पर मौजूद थे सुबह ही घटना की खबर सुनते ही हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से दर्जनों घरों का चिराग बुझ गए और इतने ही परिवारों में शोक की लहर है।
