रुड़की रविदास जी घाट नही, बल्की रोशनाबाद डॉ.बीआर अंबेडकर प्रतिमा पर होगी, 27 जुलाई को अनुसूचित जाति सामाजिक संगठनों के महासंघ की महापंचायत रूपसिंह दधैरा, (हरिद्वार)-संजय भारती-

अनुसूचित जाति के सामाजिक संगठनों का महासंघ के अध्यक्ष रुपसिंह दधैरा ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोग किसी के बहकावे में ना आए। महापंचायत का कार्यक्रम हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित डॉ.बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर 27जुलाई की सुबह दस बजे से ही आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है। महासंघ के अध्यक्ष रुपसिंह दधैरा ने कहा कि 27 जुलाई को जिला मुख्यालय रोशनाबाद में होने माली महापंचायत को लेकर बैलकी मसाई, इनायतपुर, टकाभरी, जसवावाला, तेलीवाला, मुजाहिदपुर, सतीवाला में जनसंपर्क किया गया है। लोगों से आवान किया गया कि अपने संसाधनों से या ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से महिलाओं, बुजुर्ग, युवाओं को इस महापंचायत में शामिल होना है। महापंचायत ही अब बेलडा प्रकरण और उत्तराखंड में अनुसूचित जाति के लोगों पर हो रहे भेदभाव एंव अत्याचार का समाधान करेगी। अध्यक्ष ने कहा कि एक संगठन खुद को महासंघ से विपरीत होकर रुड़की में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी घाट पर एकत्रित होने का दावा कर रहा है। जबकि वह पूरी तरह गलत है। महासंघ रोशनाबाद स्थित बाबा साहब डॉक्टर बीआर अंबेडकर जी के प्रतिमा के समक्ष बैठकर महापंचायत आयोजित करेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी के बहकावे में आकर रोशनाबाद महासंघ द्वारा आयोजित महापंचायत में प्रतिभाग करें।

लोगों से बैलेट पेपर के माध्यम से यह की गई अपील….

सम्मानित साथियों, जय भीम जैसा कि आपको विदित होगा कि हरिद्वार के ग्राम बेलड़ा में दिनांक 11.06.2023 की रात्रि में पंकज भाई की अन्य समाज के लोगों के द्वारा निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी थी। और हमारे ही समाज की महिलाओं, बुजुर्गों व नौजवान लड़कों को पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण तरीके से घरों से निकालकर पीटा गया व हमारे समाज के सामाजिक अथवा राजनैतिक व्यक्तियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा कर जेल में डाला गया। इतना ही नहीं हमारे समाज के वरिष्ठ अधिवक्ता बीडी कर्णवाल को पुलिस कस्टडी में अन्य समाज के लोगों द्वारा पीटने का विडियों भी सोशल मिडिया पर देखा जा सकता। अथवा समाज के प्रमुख समाजसेवी योगेश कुमार पर 25,000/- रू० का ईनाम घोषित कर उनके घर कुर्की का आदेश चस्पा कर दिया गया है। एवं कुछ हमारे समाज के सामाजिक व्यक्ति पुलिस व अन्य समाज के भय से गाँव से पलायन तक कर चुके हैं, जोकि घोर निदंनीय अपराध एवं भारत के संविधान के विरूद्ध है।

अतः आपसे आग्रह है कि समाज की एकता हेतु गाँव-गाँव के सामाजिक संगठनों से सभी कार्यकर्ता, सामाजिक चिंतक, अधिवक्तागण, बुद्धिजीवी वर्ग से प्रार्थना है कि दिनांक 27.07.2023 को प्रातः 10:00 बजे जिला मुख्यालय (बाबा साहेब डॉ.भीम राव अंबेडकर जी की मूर्ति के पास) रोशनाबाद, हरिद्वार में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर महासंघ के इस विशाल धरने प्रदर्शन को सहयोग करके अपराधियों को सजा दिलाने एवं अपने समाज के लोगों पर हुए झूठे मुकदमों को हटवाने में अपनी सामाजिक भूमिका निभायें। सादर धन्यवाद सहित !

रूप सिंह दधैरा (अध्यक्ष)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *