ग्राम पंचायत गढ़ में इंतजार अली के ऊपर पाकिस्तान निवासी फग्गन की जमीन कब्जाने का आरोप राजस्व विभाग की पैमाइश के दौरान झूठ निकल गया। बल्कि इंतजार अली की जमीन मौके पर पूरी नही हो पाई। अब झूठी शिकायत करने पर इंतजार अली ने खुद की छवि खराब होना बताया है। झूठी शिकायत करना शिकायतकर्ता को भारी पड़ सकता है। पीड़ित इंतजार अली का कहना है कि उनके ऊपर जिन लोगों ने झूठे आरोप लगाकर उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है। उनके खिलाफ वह जिलाधिकारी को लिखित शिकायत करेंगे।
नायाब तहसीलदार वेदपाल सिंह एंव लेखपाल सुशील चौधरी सहित कई राजस्व अधिकारी गड़मीरपुर में शिकायत के आधार पर सतुर भूमि की पैमाइश करने पहुचे थे। पूरी पैमाइश राजस्व अधिकारी एंव स्थानीय लोगों के सामने हुई। इस दौरान नायाब तहसीलदार वेदपाल सिंह ने बताया कि गढ़ मीरपुर के खसरा नंबर 367 पाकिस्तान गए व्यक्ति की सतुर संपत्ति इंतजार अली द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जब इस संपत्ति की जांच की गई तो आरोप निराधार मिले। इस संपत्ति पर किसी का भी कब्जा नहीं है। पाकिस्तान गए व्यक्ति फग्गन पुत्र युसूफ अली के नाम रिकॉर्ड में दर्ज है। क्योंकि वह व्यक्ति गढ़ में नही पाकिस्तान में निवास करता है।
पाकिस्तान गए व्यक्ति की जमीन की पैमाइश और निशानदेही की गई तो वहां पर व्यक्तिगत रूप से किसी का कब्जा नहीं पाया शिकायतकर्ता ने चौक रोड पर अतिक्रमण करने की शिकायत की थी उसमें अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है उनको अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। इस 820 वर्ग मीटर संपत्ति पर मौके पर रास्ता चल रहा है। कुछ संपत्ति तालाब में और कुछ में एक बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर रखा है।
पीड़ित इंतजार अली ने कहा कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर आई थी। और उनकी जमीन करीब दो बीघा कम मिली है। अब उनकी जमीन की पैमाइश कराकर उनकी भूमि उन्हें वापस दिलाए। इंतजार अली ने राजस्व प्रशासन से मांग की है कि उनकी दो बीघा जमीन को मौके पर पूरी कराएं।