कावड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर छोड़ा गया भारी मात्रा में कूड़ा स्थानीय लोग एकत्रित कर उसका समाधान कर रहे हैं। जबकि जिला प्रशासन को इसकी सुध नहीं है। रविवार को मां भगवती जन सेवा समिति सलेमपुर ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत बहादराबाद नहर कांवड़ पटरी पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता कर्मी एवं विकास मित्र मौजूद रहे। स्वच्छता अभियान के दौरान सर्वप्रथम नहर पटरी बहादराबाद से साफ सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया। विभिन्न सरकारी संस्थानों, सार्वजनिक जगहों एवं चौक चौराहों पर सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया गया। समिति के अध्यक्ष पंडित ज्ञानेश उपाध्याय ने बताया कि समिति सफाई अभियान चलाकर लोगों को साफ सफाई हेतु जागरूक कर रही है।
मां भगवती जन सेवा समिति ने नहर पटरी बहादराबाद समेत कई जगह चलाया सफाई अभियान, कावड़िऐं छोड़ गए थे, टनों कूड़ा जिला प्रशासन नहीं जागा, लोगों ने प्रशंसा की (हरिद्वार)-संजय भारती-
