महापंचायत के कारण उपजिलाधिकारी ने लगाई थी धारा-144, पुलिस रिपोर्ट लगते ही कुछ ही घंटे में हटाई गई, लेकिन कानून व्यवस्था को हाथ मे लेने वालों से सख्ताई से निपटेगी पुलिस,(हरिद्वार)-दीपक मौर्य-

बेलड़ा प्रकरण में गुरुवार को होने वाली महापंचायत को जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान, एससी एसटी आयोग एंव अनुसूचित जाति सामाजिक संगठनों के महासंघ के मध्य हुई वार्ता के उपरांत “सहमति से महापंचायत स्थगित हो गई थी। लेकिन उपजिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन की रिपोर्ट से पहले ही डॉ.बीआर अंबेडकर चौक रोशनाबाद में धारा-144 लागू कर दी। लेकिन सहमति से स्थगित हुई महापंचायत सौहार्दपूर्ण वातावरण में कमिश्नर गढ़वाल एवं आईजी गढ़वाल रेंज समेत डीएम, एसएसपी की उपस्थिति में हुई बैठक में अन्य सभी पक्षों द्वारा शांति बनाए रखने हेतु अपना समर्थन देते हुए पुनः महापंचायत को स्थगित किए जाने में अपना समर्थन दिया है।

इन सबके कारण बनीं सौहार्दपूर्ण परिस्थितियों के उपरांत पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर उप जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा जनपद में कुछ संवेदनशील स्थानों पर लगाई गई धारा 144 सीआरपीसी को हटा लिया गया है। जिसकी वर्तमान में कोई आवश्यकता प्रतीत नहीं होती है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने कहा कि हम सभी कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखना चाहते हैं लेकिन अगर कोई भी पक्ष जातिगत अथवा अन्य किसी व्यक्तिगत कारण से किसी भी प्रकार से शांति व कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का प्रयास करता है तो हरिद्वार पुलिस द्वारा कड़ा एक्शन लिया जाएगा ऐसे व्यक्ति/व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *