रेलवे विभाग में किराए पर गाड़ी लगाने के बावजूद भी समय से किराया ने मिलने पर गाड़ी मालिक ने बहादराबाद शराब की दुकान पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले संदीप ने सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें खुद को प्रताड़ित होना बताया और किराने मिलने से उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई। जिसका जिम्मेदार रेलवे के दो सिग्नल अधिकारी समेत तीन लोगों को ठहराया है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके भाई जगजीतपुर निवासी संदीप ने हरिद्वार ने रेलवे में अपनी पिकअप गाड़ी लगाई थी। लेकिन तीन माह का किराया ट्रांसपोर्ट एजेंसी ठेकेदार ने नहीं दिया जिससे उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई बार-बार रेलवे के अधिकारी को कहने के बावजूद भी पैसा नहीं दिया गया बहादराबाद इंस्पेक्टर रविंद्र शाह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
