सामाजिक कार्य करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य और धर्म, बड़ी से बड़ी कठिनाइयों एवं कार्यों का हंसते-हंसते किया जा सकता है, जनसेवा टीम (हरिद्वार) -संजय भारती-

सामाजिक कार्य करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य और धर्म है। अगर सभी इस कार्य को अंजाम दे तो बड़ी से बड़ी कठिनाइयों एंव कार्यो को हंसते हंसते किया जा सकता है। यह बात अलीपुर की जनसेवा टीम चरितार्थ करके दिखा रही है। इस टीम वर्क में सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता, कंपनी कर्मचारी, शिक्षक समेत कई लोग शामिल हैं। यह वह लोग हैं जो सामाजिक कार्य करने से जरा भी काम चोरी नहीं करते हैं। टीम का कहना है कि आने वाले समय में और भी बहुत सारे कार्य जनहित में करवाए जाएंगे। 

जनसेवा टीम में 10 वर्ष से 70 वर्ष तक के बच्चे व युवा और वृद्ध है। जो गांव में साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, टूटी फूटी सड़क के गड्ढा भरने, सड़क किनारे खड़ी झाड़ियां काटना, श्मशान घाट की सफाई सहित सभी कार्य करते हैं। इनके साथ साथी धार्मिक कार्यों में भी सबसे ज्यादा रुचि जनसेवा टीम की रहती है। सामाजिक कार्यों में सराहनीय कार्य करने में जनसेवा टीम अलीपुर का आस-पास के गांव में तोड़ नहीं है। या यूं कहे कि आसपास के गांव के लोग अलीपुर की जनसेवा टीम की प्रशंसा करते हुए नहीं थकते हैं। समय से श्मशान घाट की  सफाई, मंदिर में पूजा पाठ, भंडारे का आयोजन भी ग्रामवासियों के सहयोग से करते हैं। हाल ही में हुई भारी बारिश में हुई क्षतिग्रस्त सड़क लोक निर्माण विभाग ने गड्ढे नहीं भरें। जनसेवा टीम ने अलीपुर-बहादराबाद रोड पर स्थित तमाम गड्ढों में मिट्टी डाली जिनसे राहगीरों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। यही नहीं जनसेवा टीम के सदस्यों ग्रामीण ने स्थानीय विधायक, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख सहित तमाम जनप्रतिनिधियों से मिले। और गांव में विभिन्न कार्यो को कराने की गुहार लगाई। लेकिन इनकी ओर से कोई कार्यवाही सामाजिक कार्य में नहीं हुई। इसके बाद जनसेवा टीम ने मिलकर जनप्रतिनिधियों द्वारा कराए जाने वाले कार्यों को खुद अंजाम दिया। इस टीम में भगवानदास, विशेष, नवीन, सुरेश, नागेंद्र, एडवोकेट मोतीलाल, एडवोकेट अमित चौहान, पुरुषोत्तम, किशन, संजय कौशल, खजान सिंह, सेठपाल, राहुल, संदीप कश्यप, मोहित सैनी, युवराज, अक्षित, देव कुमार, सन्नी, चंचल आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *