हरिद्वार। नवोदय नगर में शिक्षा विभाग ने इंटर कॉलेज खोलने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद के सामने जमीन का चिन्हीकरण किया है। पिछले कई वर्षों से नवोदय नगर में सरकारी इंटर कॉलेज खोलने की मांग उठ रही थी। नवोदय नगर, रोशनाबाद, आनेकी-हेत्तमपुर समेत कई कालोनियों की आबादी डेढ़ लाख से ज्यादा है। यहा सरकारी इंटर कॉलेज नहीं है। क्षेत्र के छात्र-छात्राएं निजी या सहायता प्राप्त विद्यालयों में महंगी फीस देकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इंटर कॉलेज खुलने से दूर-दराज के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने जाने वाले बच्चों को परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। नवोदय नगर वार्ड (13) के भाजपा सभासद सिंह पाल सिंह सैनी ने तीन एकड़ जमीन (18 बीघा) का प्रस्ताव बनाकर शिक्षा विभाग को दिया है।
सभासद ने कहा कि अकेले नवोदय नगर की आबादी 45 हजार है। हालांकि जिस जमीन का प्रस्ताव दिया है। वह जिला-प्रशासन की है। प्रशासन से शिक्षा विभाग अनुमति लेगा। अनुमति मिलने के बाद यहां पर विद्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद स्वराज सिंह तोमर और प्रधानाचार्य संजय चौहान ने अन्य शिक्षकों के साथ जमीन का निरीक्षण किया है।
नवोदय विद्यालय के सामने जमीन का चिन्हीकरण कर लिया गया है। इंटर कॉलेज खोलने के लिए जगह काफी अच्छी और पर्याप्त भी है। सभासद के प्रस्ताव पर शिक्षा विभाग की ओर से एक सप्ताह में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। इससे पहले जिला-प्रशासन से इंटर कॉलेज खोलने की अनुमति ले ली जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी से भी इस संबंध में वार्ता हो चुकी है।
स्वराज सिंह तोमर
खंड शिक्षा अधिकारी
बहादराबाद