एयरटेल कंपनी में जाली दस्तावेज पर पोस्टपेड/प्रीपेड सिम कार्ड देने पर जिले से चार एजेंट गिरफ्तार, टारगेट पूरा और पैसों का लालच बना जेल जाने का कारण, (हरिद्वार)-संजय भारती-

एयरटेल कंपनी के एजेंट टारगेट पूरा करने और कुछ पैसों के लालच में आकर फर्जी कागज लगाकर सैकड़ो सिम कार्ड बेच चुके हैं। जब कंपनी तक मामला पहुंचा। तब नोडल ऑफिसर भारतीय एअरटेल लिमिटेड कंपनी निवासी विभूति खण्ड गोमती नगर लखनऊ कुशलेन्द्र त्रिपाठी की शिकायत पर अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज किए गए। भगवानपुर एवं बहादराबाद पुलिस ने चार एजेंट को गिरफ्तार किया है। जबकि कई एजेंट अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए। पुलिस पूछताछ में आरोपी गोविन्द कुमार द्वारा बताया की उसके साथ आदिल व प्रवेज आलम भी यही काम करते है। तीनो लोग पैसो के लालच मे टारगेट पूरा करने के लिये फर्जी कागजात लगाकर सिम एक्टीवेट करते थे। पुलिस ने भगवानपुर ने गोविन्द पुत्र मांगेराम निवासी हबीबपुर निवादा थाना कलियर, आदिल पुत्र शमशेर निवासी ग्राम रहमत नगर कस्बा भगवानपुर, प्रवेज आलम पुत्र हाजी सलीम निवासी मक्खनपुर थाना भगवानपुर को गिरफ्तार किया है। जबकि बहादराबाद पुलिस ने शहरान पुत्र जमशेद निवासी नगला खुर्द कोतवाली लक्सर को गिरफ्तार कर कोर्ट से जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *