कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा एक महिला को असहाय/बेहोशी की हालत में सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया। दौराने उपचार उक्त महिला/पीड़िता द्वारा होश में आने के पश्चात पता गाजियाबाद उत्तर प्रदेश बताया। पीड़िता द्वारा जुलाई के महीने में हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौटते वक्त रुड़की बस स्टैण्ड पर खड़े शाकिब पुत्र मो.अख्तर निवासी बरला जिला मुज्जफरनगर द्वारा प्यास लगने पर पानी की बोतल दी गई। जिसको पीने के बाद पीड़िता को हल्का नशा हुआ जिसके बाद शाकिब पीड़िता को अपने कमरे भटनागर अस्पताल के पास रुड़की ले गया। जहां अर्ध बेहोशी की हालत में पीड़िता को नशे के इंजेक्शन देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा और फोन व पैसे भी छीन लिये।
तब से शाकिब उपरोक्त पीड़िता को लगातार इस घटना का जिक्र किसी से न करने अन्यथा जान से मारने की धमकी देते हुए समय-समय पर अपने पास बुलाता था। अपने परिवार को बचाने एवं लोक लाज के भय से पीड़िता मजबूरी में इसके पास आई थी। जहां पुनः इसके साथ नशे का इंजेक्शन देते हुए दुष्कर्म किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली गंग नहर में 1-शाकिब पुत्र मो0 अख्तर, खुशी पत्नी शाकिब निवासीगण बरला जिला मुजफ्फर नगर पंजीकृत किया गया। एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए हैं।