पशुओं के अवैध रूप से कटान पर पुलिस की बड़ी छापेमारी, दो गिरफ्तार, दो आरोपित फरार, भारी मात्रा में मांस बरामद, (हरिद्वार)-संजय भारती-

अवैध रूप से पशुओं का कटान कर बुचडखाना चलाने व बिना लाइसेंस मांस का बेचने वालों के खिलाफ लक्सर पुलिस ने कार्यवाही की है। क्षेत्राधिकारी लक्सर और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुल्तानपुर क्षेत्र में छापेमारी की गयी। रविवार में पुलिस को कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत कस्बा सुल्तानपुर में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस मांस विक्रय करने की शिकायत मिली थी। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि छापेमारी के दौरान वसीम पुत्र नूरहसन, कसीम पुत्र खुर्शीद निवासीगण सुल्तानपुर, शानू पुत्र भानू, अफजाल पुत्र रशीद निवासीगण मौहल्ला मीरावाला सुल्तानपुर की दुकानों पर छापेमारी के दौरान तीन क्विंटल भैंस का मांस व भारी मात्रा में मांस काटने के उपकरण जिसमे इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद किये गये है। वही वसीम पुत्र नूरहसन, कसीम पुत्र खुर्शीद निवासीगण सुल्तानपुर मौके के गिरफ्तार किया गया है। जबकि शानू पुत्र भानू, अफजाल पुत्र रशीद निवासीगण मौहल्ला मीरावाला सुल्तानपुर भागने में कामयाब रहे। पुलिस की तरफ से चारों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *