बेलड़ा प्रकरण::रेट और मुनाफे को लेकर बेलड़ा में भिड़े थे, एक ही समुदाय के दो पक्ष, झगड़े के दौरान हाथ में लगी गोली, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही,(हरिद्वार)-संजय भारती-

कोतवाली रुड़की स्थित बेलड़ा गांव में देर शाम दो पक्षों में धान कटाई के रेट को लेकर विवाद होने तथा हाथापाई में एक व्यक्ति को गोली लगी थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया है। वही गोली की सूचना मिलते ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, एसएचओ रुड़की स्वतंत्र प्रभार निहारिका तोमर (प्रशिक्षु आई.पी.एस.) पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। मौके पर की गई पूछताछ में जानकारी मिली कि प्रथम पक्ष के महेन्द्र, द्वितीय पक्ष के अनुज व दीक्षित के मध्य कम कीमत पर धान कटाई को लेकर विवाद था। बीते रोज आरोपी अनुज व दीक्षित द्वारा महेन्द्र के घेर पर जाकर उसके द्वारा कम रेट पर धान कटाई करने से खुद को व्यापार में हो रहे नुकसान का आरोप लगाया। इस दौरान बहस बढ़ने व महेन्द्र के पुत्र के मौके पर आने से आरोपी उस समय मौके से चला गया और कुछ समय बाद अन्य लोगों के साथ पुनः महेन्द्र के घर पर आकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उक्त में से किसी व्यक्ति द्वारा फायर करने के कारण हाथ में गोली लगने से महेंद्र घायल हो गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घायल वर्तमान में चिकित्सकों की देखरेख में उपचाराधीन है जहां पीड़ित की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। चिकित्सक कुछ समय बाद अपनी रिपोर्ट देंगे। मौके पर शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सामान्य/कायम है। प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *