जिला हरिद्वार बहुजन समाज पार्टी की जिला यूनिट द्वारा बसपा प्रदेश महासचिव और वरिष्ठ पत्रकार एंव खानपुर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा को बसपा से निष्कासित कर दिया है। जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी की लेटर पैड पर निष्कासन का आदेश जारी किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने बताया कि जनपद हरिद्वार को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की रिपोर्ट दी गई। विभिन्न सूत्रों से छानबीन करने के बाद सोनिया शर्मा को बीएसपी से निष्कासित कर दिया गया है। जबकि इनको पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया है। जिसकी वजह से पार्टी व मूवमेन्ट हित में आज इनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
