हरिद्वार में एक निजी होटल में हुई इस बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के अब तक के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाई। उन्होंने राज्य सरकार के अब तक के निर्णयों को शानदार बताया, चाहे वह यूसीसी की बात हो, चाहे कठोरतम नकल कानून की बात, चाहे धर्मांतरण कानून, चाहे अवैध धार्मिक अतिक्रमणों पर हुई सख्त कार्यवाही की बात हो, चाहे महिला आरक्षण की बात हो । उन्होंने बताया कि श्री नड्डा ने आगामी निकाल चुनावों को लेकर सांगठनिक तैयारियों की बारीकी से जानकारी ली और प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। विशेषकर आरक्षित सीटों को लेकर विशेष सावधानी बरतते हुए सामाजिक संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया । इस संबंध में श्री भट्ट ने कहा, अध्यक्ष के निर्देश अनुशार पार्टी, नगर निगम और पालिका को लेकर शीघ्र ही संबंधित क्षेत्रों में पर्यवेक्षक टीम भेजकर उम्मीदवार चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी । उन्होंने बताया, श्री नड्डा ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में आपदा की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली और संगठन से भी राहत कार्यों में सेवा भाव से जुटे रहने का आग्रह किया । उन्होंने कहा, बैठक में सभी सांसदों समेत कोर टीम के सदस्यों ने धामी सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की ।
उन्होंने बताया, श्री नड्डा ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में आपदा की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली और संगठन से भी राहत कार्यों में सेवा भाव से जुटे रहने का आग्रह किया। बैठक में सांसदों समेत कोर टीम के सदस्यों ने धामी सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की ।
कोर ग्रुप बैठक में पार्टी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, विजय बहुगुणा, सह कोषाध्यक्ष राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, कुलदीप कुमार आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी समेत अन्य कोर ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेश कोर कमेटी बैठक में अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की थपथपाई पीठ, लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा, (हरिद्वार)-संजय भारती-
