इएमए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश संयोजक डॉ.केपीएस चौहान ने कहा कि आज देश में कैंसर रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कैंसर के प्रति लोगों में जागरुकता लाना एवं चिकित्सा करना ही आज स्थापित किये गये सेंटर का एकमात्र उददेश्य है। रविवार को अलीपुर गांव में इएमए भारत के केंद्रीय कार्यालय तथा बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंव केंसर रिसर्च की नई शाखा के शुभारंभ पर यह बात कही है। इससे पहले शाखा का फीता काटा गया। डॉ.चौहान ने कहा कि ग्रामीण अंचल की जनता में कैंसर के प्रति जागरुकता आएगी तथा समय पर इलाज हो सकेगा, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सक करने का अवसर मिलेगा। डॉ.चौहान ने बताया कि उनका कैंसर रिसर्च मैटर बायोग फार्मा छत्तीसगढ़ के कोलोबोरेशन से संचालित जा रहा है। तथा इन्स्टीटयूट में केन्द्रीय परिषद ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन नई दिल्ली द्वारा बी.ई.एम.एस. अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी यूनिवर्सिटी भोपाल द्वारा डीईएमएस. ईस्ट वेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ होलिस्टिक हैल्थ साइजि यूएसए द्वारा संचालित होलिस्टिक हेल्थ साईजीज कोर्स संचालित किये जा रहे। प्रदेश अध्यक्ष डॉ मुकेश चौहान राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर एनएस ताकुली नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश राज्य प्रभारी डाक्टर एसके अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर ओपी शर्मा, हिमाचल प्रभारी डॉक्टर एसपी डोभाल, कर्नाटक राज्य प्रभारी डॉक्टर एपी अग्रवाल, डॉक्टर एस कश्यप, डॉक्टर संजय मेहता, डॉक्टर नीलम भारती, डॉक्टर सुरेंद्र गुर्जर, डॉक्टर रशीद अब्बासी आदि मौजूद रहे
अलीपुर गांव में इएमए भारत के केंद्रीय कार्यालय तथा बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंव केंसर रिसर्च की नई शाखा के शुभारंभ,(हरिद्वार)-संजय भारती-
