बैंक कर्मचारी बताकर एक महिला के खाते से 3.97 लाख की रकम उड़ा ली गई। पीड़िता की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र की न्यू हरिद्वार कॉलोनी निवासी प्रियंका अग्रवाल पत्नी विवेक अग्रवाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा शिवालिक नगर में उसका अकाउंट है। बताया कि उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक फोन कॉल आई। फोन कर रहे शख्स ने अपना परिचय बैंक कर्मचारी के तौर पर दिया। उसे जानकारी दी कि उसके एटीएम का पिन नंबर एक्सपायर हो गया है, उनका नया पिन बनाना है इसलिए बैंक खाते के संबंध में जानकारी देनी होगी। उसने विश्वास कर पिन नंबर और बैंक खाते की जानकारी उपलब्ध करा दी, जिसके बाद उसके मोबाइल फोन पर खाते से रकम निकलने का मैसेज आया। वह हक्की बक्की रह गई। जब तक माजरा समझ में आता उसके खाते से 3.97 लाख की रकम निकाल ली गई। एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
