बहादराबाद थाना क्षेत्र की चौकी शांतरशाह के गांव से पिता की पढ़ाई की डांट खाकर घर भागा किशोर पुलिस को बॉम्बे शहर से मिल गया है। किशोर को पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के तहत सकुशल बरामद कर परिजनों के सुबुर्द कर दिया है। 13 सितंबर की सुबह किशोर के पिता ने स्कूल जाकर पढ़ाई करने के लिए डांट दिया था। जिसके बाद किशोर स्कूल न जाकर रुड़की स्टेशन से ट्रेन में बैठकर पहले दिल्ली पहुचा। उसके बाद वहा से बॉम्बे पहुच गया। जब किशोर के पास पैसे नही बचे तो सीधे परिजनों को फोन किया। परिजनों ने पुलिस की सहायता से किशोर को बॉम्बे से बरामद कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र शाह ने बताया कि किशोर कक्षा 9 का छात्र है। पिता ने उसे पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए डांट दिया था। उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज की गई थी। स्माइल टीम में रीना कुंवर, बीरेंद्र शर्मा, उमा सिरोही, सुधीर कुमार, गौरव कुमार शामिल थे।
पिता की डांट सुनकर ट्रेन से मुंबई पहुच गया था, कक्षा नों का छात्र, पैसे नही रहे तो कर दिया पिता को ही फोन, पुलिस शकुशल वापस, (हरिद्वार)-संजय भारती-
