हरिद्वार। एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर तलवार दिखाकर हत्या कर देने की धमकी के मामले में कनखल पुलिस ने पुलिस कप्तान के आदेश पर पिता-पुत्रों सहित चार के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है। जांच सीओ सिटी को सौंपी है।
शांतिपुरम जगजीतपुर कनखल निवासी दीपा पत्नी राकेश कुमार ने बताया कि रविवार की रात खंडूजा परिवार ने बाहर के लोग बुलाकर लाठी-डंडों से उनके परिजनों पर हमला कर दिया। बुरी तरह उनसे मारपीट की गई। आरोपी तलवार लेकर उनके घर पर आए। हत्या कर देने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की और जातिसूचक शब्द भी कहे।
आरोप है कि हमलावरों ने धमकी दी है कि 10 से 15 दिन में उन्हें मार देंगे। तलवारे लेकर पहुंचा आरोपी भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसकी फुटेज पीड़ित ने पुलिस को उपलब्ध कराई है। थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने कहा कि किशन खंडूजा, बेटे विजय खंडूजा, हरीश खंडूजा, करण खंडूजा निवासीगण शांतिपुरम जगजीतपुर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
