बहादराबाद से धनोरी की ओर जा रहे ट्रक एवं धनोरी की ओर से आ रही कर की आमने-सामने की टक्कर में कर चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके से भाग निकला। जबकि ट्रक पुलिस ने कब्जे में ले लिया। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रक चालक दुर्घटना होने पर मौके से भाग निकला। शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।
