हरिद्वार। अलीपुर-बहादराबाद रोड स्थित बहादराबाद में कामर्शियल वाहनों के लिए प्राइवेट फिटनेस सेंटर का हरिद्वार टैक्सी ड्राइवर ओनर्स एसोसिएशन ने विरोध किया है। सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा कि फिटनेस सेंटर नहीं हटाने की दशा में एआरटीओ कार्यालय रोशनाबाद में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी गई है। एसोसिएशन ने कहा कि बहादराबाद क्षेत्र में कॉमर्शियल वाहनों को लिए प्राईवेट फिटनेस सेंटर बनाया जा रहा है। इसके आस-पास एवं ऊपर से हाईटेनान बिजली लाइन गुजर रही हैं। इसके नीचे किसी प्रकार की व्यवसायिक या किसी प्रकार रिहाईश नहीं हो सकती है। इससे जान माल का खतरा हमेशा बना रहता है।
