निर्वाचन विभाग को भेजी गई शिक्षकों की ड्यूटी सूची से चेहतों के नाम गायब, जवाब तलब, (हरिद्वार)-दीपक पेगवाल-

हरिद्वार। उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय बहादराबाद से निर्वाचन विभाग को भेजी गई, ड्यूटी से करीब 114 शिक्षकों के नाम गायब है। शिक्षकों के नाम ना भेजने का आरोप कार्यालय के कर्मचारियों पर लगा है। मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने जांच बैठा दी है। जांच अधिकारी उप शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार को नामित किया है। वहीं, ड्यूटी से गायब शिक्षकों के नाम सूची में शामिल कर दोबारा बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि 914 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई जिसमें से 114 के नाम गायब मिले आपत्ती कर्ताओं का कहना है कि विभाग में अपने चाहतों को लाभ पहुंचाने के लिए उनकी ड्यूटी जानबूझकर नहीं लगाई गई।

उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय से हुई लापरवाही में सीईओ ने संबंधित कर्मचारियों को चिन्हित कर स्पष्टीकरण भी मांगा है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई हैं।

बता दें कि निर्वाचन विभाग ने संबंधित विभागों से कर्मचारियों की ड्यूटी की जानकारी मांगी थी। उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सूचि तैयार कर निर्वाचन विभाग को भेज दी गई। ड्यूटी लगनी शुरु हुई तो शिक्षकों के नाम ड्यूटी में नहीं दिखाई दिए। कई शिक्षकों ने इस पर नाराजगी जताई। शिकायत मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक पहुंची तो मामले में जांच के आदेश दिए गए।

“चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी काटने का मामला सामने आया है। कितने शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगी उसकी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन जिस कर्मचारी से यह लापरवाही हुई है। उसे खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उप शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंपी है।

कमलेश कुमार गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *