हरिद्वार। ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सार्थक बनाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सड़कों पर भिक्षा मांगने वाले बच्चों को भिक्षा से हटाकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने व आर्थिक रूप से निर्बल, बेसहारा बच्चों को भिक्षावृत्ति के मार्ग से हटाकर शिक्षा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। एएचटीयू की टीम काम करती है। शनिवार को ऑपरेशन मुक्ति टीम ने रामपुर रुड़की क्षेत्र से चिन्हित किए गए बच्चों में से 17 बच्चों का दाखिला राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुर रुड़की में कराया है। बच्चों को स्कूल जाते देख परिजनों की आंखों में आंसू और लबों पर मित्र पुलिस के लिए दुआएं थी।
भिक्षा नहीं शिक्षा अभियान में मित्र पुलिस ने भिक्षावृत्ति में लिप्त 17 बच्चों के हाथों में थमाई किताब (हरिद्वार)-चौधरी रायपाल-दीपक पेगवाल
