हरिद्वार। देवबंद के गैंगस्टर को कलियर पुलिस ने क्षेत्र से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की है। पुलिस की प्राथमिक जांच में गैंगस्टर रुड़की और लाडपुर से स्मैक की तस्करी करता है। उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज को सूचना मिली कि नशा मुक्त देवभूमि मिशन के मुखबिर की सूचना पर नए पुल से बीच वाली नहर पटरी 52 दर्रा की ओर आम के पेड़ के पास श्रवण कुमार पुत्र रमेश गिरी निवासी सिंचाई सुविधा विभाग कॉलोनी को पूछताछ के लिए रोका गया। पुलिस पूछताछ के समय युवक घबरा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक मिली। मौके पर राजपत्रित अधिकारी के आने पर उसका तोल किया गया तो उसका 20 ग्राम वजन हुआ। उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि आरोपी लंबे समय से लाडपुर तथा रुड़की से स्मैक की सप्लाई कर रहा था। मूल रूप से दुगचड़ा देवबंद निवासी श्रवण देवबंद थाना से गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हो चुकी है।
