हरिद्वार। हरिद्वार। ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आदित्यराज सैनी पिछड़ा आयोग का सदस्य नामित होने पर शाहंतरशाह गांव में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने फूल-मालाओं सं स्वागत किया है। नामित सदस्य आदित्यराज सैनी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए कार्य होगा। उन्होने कहा कि उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग लोगों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक रूप से सर्वांगीण उत्थान एवं कल्याण के लिए योजनाओं के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के कार्य होगा। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं पात्र व्यक्ति को मिलें इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वहीं, उत्तराखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग का सदस्य विशाल मुखिया को मनोनीत किया है। शनिवार को हरिद्वार पंहुचने पर विशाल मुखिया का लोगों ने फूल मालाएं पहनाककर मिठाई खिलाई। विशाल मुखिया ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी की आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ मिले।
आदित्यराज सैनी पिछड़ा आयोग और विशाल मुखिया एससी एसटी आयोग में सदस्य बने (हरिद्वार)-दीपक पेगवाल
