हरिद्वार। गंगनहर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पनियाला में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने नसीम निवासी ग्राम पनियाला चंदापुर की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया है। द्वारा अपने पुत्र को हत्या संबंधी मामले में नामजद सात अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया की पुलिस टीम की तरफ से बढ़ेडी राजपुतान नव निर्माणधीन अंडरपास से घटना में शामिल दो आरोपियों एसएसपी ने बताया कि कदीर पुत्र मोहम्मद और रऊफ पुत्र उस्मान निवासीगण ग्राम पनियाला चंदापुर कोतवाली गंगनहर को गिरफ्तार कर कोर्ट से जेल भेज दिया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दें कि 12 मार्च में क्रिकेट खेलते समय गेंद सरकारी स्कूल की जमीन पर गिरने पर कासिम द्वारा गेंद लेने जाने पर आरोपी उस्मान व उसके लड़कों ने पीड़ित के बेटे कासिम के साथ मारपीट की। बाद में गांव के मोजिज व्यक्तियों ने राजीनामा कराकर मामला शांत कर दिया था। आरोप है की 17 मार्च में आरोपी मुनीर, कदीर, उस्मान, अकरम, रिजवान उर्फ बाबला, सऊफ व रऊफ ने शिकायतकर्ता के पुत्र कासिम पर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमे शिकायतकर्ता और उसका दूसरा बेटा सद्दाम व अन्य लोगों ने बीच बचाव में आने पर आरोपियों ने वादी के पुत्र सद्दाम पर चाकू से वार कर हत्या कर दी थी।
———–
पुलिस टीम
गंगनहर कोतवाल गोविंद कुमार, एसएसआई जहांगीर अली, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल अमित शर्मा और संदीप कुमार शामिल रहे।